व्यापार एवं कर विभाग ने ऐसा प्रवधान लागू किया था , की हर व्यापारी , जो विभाग के साथ पंजिकृत है उसे अपनी 31stmarch की stock details online भरनी होगी और ऐसा करने के लिए सरकार ने व्यापारी को 30 june तक का समय दिया था |
यानी वर्ष 2012-13 की stock details जो की हमारी किताबों में 31/03/2013 को होंगी , उन्हें हमें 30/06/2013 तक online file करना था |
ऐसा करने में व्यापारी को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता | क्योंकि आयकर विभाग की ओर से व्यापारी को अपने खाते तैयार करने के लिए 31st July ओर 30th September तक का समय दिया जाता है | ( जिनका ऑडिट होना है उनके लिए 30thSeptember , और जिनका ऑडिट नहीं होना होता उनके लिए 31st July ) |
इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने Notification dated 28/06/2013 के जरिए इस तारीख को बढाया था | जिसके बाद :
1. जिन व्यापारियों की बिक्री वित्त वर्ष 2012-13 को 1 करोड़ या उससे कम है , उन्हें Stock-1 05/08/2013 तक online file करना था |
फिर व्यापार एवं कर विभाग ने इस तारीख को Notification dated 02/08/2013 के ज़रिये बढ़ा कर 19/08/2013 कर दिया था |
अब एक बार फिर व्यापार एवं कर विभाग ने इस तारीख को Notification dated 16/08/2013 के ज़रिये फिर से बढ़ा कर 16/09/2013 कर दिया है |
ऐसा करने से व्यापारियों को अपनी details देने के लिए कुछ समय और मिल जायगा |
2. और जिन व्यापारियों को वित्त वर्ष 2012-13 में कुल बिक्री 1 करोड़ से अधिक है , उन्हें Stock-1 5/10/2013 तक online file करना है |
गौर – तलब है की अब तक 1 करोड़ से उपर बिक्री करने वाले व्यापारियों की Stock-1 दाखिल करने की date में कोई ईज़ाफा नहीं हुआ है |
स्टॉक डिटेल को समय पर दाखिल न कराने पर सरकार व्यापारी के ऊपर कर नियमों के अंतर्गत 10,000/- (दस हज़ार रुपये) तक का जुर्माना लगा सकती है !
समय रहते अपनी सूची दाखिल करवा कर हम इस जुर्माने से बच सकते हैं.
तो ये थी दिल्ली वैट की ताज़ा खबरे , आने वाले अंको में भी हमारा प्रयास रहेगा की आपके समक्ष जरूरी और ताज़ा समाचार , टैक्स के बारे में प्रस्तुत करते रहेंगे |
CA YASHU GOEL
Partner N.K. Goel & Bros
Founder www.TaxingNarad.com
9899263490
Pls send me DVAT Dp-1 format in excell sheet
ReplyDelete