Skip to main content

Article


DVAT - सभी व्यापारियों के " C form" इत्यादी लेना हुआ आसान I अब 2011-2012 और उससे पहले के साल के फॉर्म भी मिलेंगे ऑनलाइन I
व्यापार एवं कर विभाग, दिल्ली ने वर्ष 2012-13 के सभी C form इत्यादि पहले ही ऑनलाइन देने की सुविधा व्यापारी को दे दी थी I
परंतू 2011-12 और उससे पहले के साल अब तक भी विभाग से manual issue करवाने पड़ते थेI
अब दिल्ली सरकार ने सर्कुलर संख्या 13 dtd 23/08/2013 के जरिये वर्ष 2011-12 और उससे पहले के सभी फार्म जैसे की (C, F, H, E-1 and E-2) ऑनलाइन देने की सुविधा शुरू कर दी है.
इस प्रक्रिया को सरकार ने चार भागों में बांटा है, जो की इस प्रकार है :
१.      व्यापारी द्वारा डीलर लॉग इन में जा कर उन व्यापारियों का विवरण भरा जाएगा जिन्हें C फार्म इत्यादि दिए जाने हैं I
समय-समय पर यह विवरण देते समय व्यापारी अपनी सूची को ध्यानपूर्वक परख सकते हैं I ऐसा करने से गलती होने की संभावना बहुत कम हो जाती है I
२.      व्यापारियों का विवरण देने के पश्चात हमें एक " Requisition Form"  भरना होगा जिसमे हमें अपने विवरण को :
·         व्यापारियों के अनुसार,
·         खरीद की गयी वस्तु के अनुसार, और
·         बिलों के अनुसार, बना कर देना होगा I और फिर इसे ऑनलाइन ही जमा करना होगा I
३.      तीसरे चरण में, हमारा दिया गया विवरण, सिस्टम द्वारा अपने आप VAT अफसर के लॉग इन में पहुच जाता है I जहाँ वह अफसर निम्न बातों का ध्यान रखते हुए form देने का अप्रूवल दे सकता है :
·         विवरणी में यह खरीद दर्ज की गयी होनी चाहिए I
·         अब तक की सभी विवरणी समय पर जमा की गयी होनी चाहिए I
·         कोई देय राशी बकाया नहीं होनी चाहिए I
·         खरीद की गयी वस्तू व्यापारी के पंजीकरण प्रमाण पत्र पर अंकित होनी चाहिए I
·         और, CST (Delhi) Rules की Rule 5(4) की सभी शर्तें पूरी होनी चाहिए I
४.      चौथे और अंतिम चरण में VAT अफसर द्वारा अप्रूवल होने पर आप अपने फार्म ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं I

सरकार के इस सराहनीय उपकर्म से व्यापारियों को पेश आ रही परेशानियों के कुछ कम होने की आशा है I
यह थी व्यापार एवं कर विभाग से TAX जगत की ताज़ा खबर, आने वाले अंकों में भी हम आपको इसी प्रकार उपयोगी ख़बरें देने का प्रयास करते रहेंगेI

CA Yashu Goel
Partner, N.K. Goel and Bros.
9899263490

Comments

Popular posts from this blog

GST - Electronic invoicing (E Invoicing) made mandatory

E-invoice has been made mandatory for taxpayers having turnover exceeding 10 crores from 1st October, 2022: Notification 17/2022 Central Tax dtd 01/08/2022 It implies that any registered person whose aggregate turnover in any preceding financial year from FY 2017-18 onwards has exceeded Rs 10 Crore shall issue E-invoice w.e.f 1st October 2022 . -- CA Yashu Goel 9899263490 M/s N.K. Goel & Bros. Chartered Accountants www.TaxingNarad.COM

Amendment in FTP to extend IGST & Compensation Cess exemption on imports under AA/EPCG etc.

NOTIFICATION NO. 16/2015-20, DATED 01-07-2022 Editorial Note :  The exemption of IGST and Compensation Cess on import of goods under Advance Authorisation, EPCG and EOU has been extended without any time restrictions. The corresponding amendment is made under FTP 2015-20 under Para 4, 5 and 6 to provide for exemption from IGST and Compensation cess on imports under the above specified export incentive schemes. -- CA Yashu Goel 9899263490 M/s N.K. Goel & Bros. Chartered Accountants www.TaxingNarad.COM

No GST on Ocean freight. Hon'ble SC.

Supreme Court has pronounced its judgment in the matter of Mohit Minerals (Ocean Freight matter).  While upholding the judgment of Gujarat High Court, the Supreme Court has held that recommendations of GST Council are only recommendatory and not binding on Union and State.  To summarise the Hon'ble Apex Court has ruled that GST is not leviable on ocean freight. CA Yashu Goel